तोताघाटी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक गंभीर घायल, एक लापता, रेस्क्यू जारी…

0
151

टिहरी: टिहरी में हादसों का सिलसिला जारी है। देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। घायल को ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। वहीं लापता चालक की तलाश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी (Totaghati near Devprayag Vyasi) के पास एक ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वाहन चालक की तालाश की जा रही है। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वाहन चालक की खोजबीन में जुटी हुई है।

घायल की पहचान सुनील (27) पुत्र साहब सिंह निवासी पटोड़ी चंबा टिहरी गढ़वाल के रुप में हुई है। घायलो को 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।