योगी सरकार ने डीआईजी बने 18 अधिकारियों को दी तैनाती

0
448

लखनऊ (महानाद) : योगी सरकार ने बृहस्पतिवार आधी रात को 6 माह पहले प्रमोशन पा चुके 18 आईपीएस अधिकारियों को नए पद पर तैनाती दे दी है। ये सभी अधिकारी डीआईजी रैंक के हैं। इन्हें जनवरी 2022 में एसपी से डीआईजी की रैंक में प्रमोशन मिला था। खास बात यह है इसमें से अधिकतर को उसी जगह पर डीआईजी बनाया गया है जहां पर अभी तक वह एसपी के तौर पर काम कर रहे थे।

जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उसमें एसपी रेलवे सौमित्र यादव को यूपी 112, सर्वेश राणा को विशेष जांच प्रकोष्ठ से खाद एवं रसद, बाबूराम को ईओडब्ल्यू से सीबीसीआईडी, गीता सिंह को सीबीसीआईडी से अभियोजन मुख्यालय, कोलांची को पीएसी आजमगढ़ से साइबर क्राइम लखनऊ, जुगल किशोर को अभि. सूचना मुरादाबाद से दूरसंचार विभाग लखनऊ, राजीव मल्होत्रा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन से पीटीएस उन्नाव, विनोद कुमार मिश्रा को सीबीसीआईडी से भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, बालेंद्र भूषण को एसआईटी से लॉजिस्टिक, अखिलेश कुमार निगम को फूड सेल से ईओडब्ल्यू तथा योगेश सिंह को 25 वी वाहिनी पीएसी रायबरेली से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

Advertisement

वहीं, विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनात स्वामी प्रसाद, अभिसूचना मुख्यालय में तैनात रमेश, फूड सेल में तैनात दयानंद मिश्रा, एससीआरबी में तैनात सभा राज, अभिसूचना में तैनात लल्लन सिंह, तकनीकी सेवाएं में तैनात डॉ. अरविंद भूषण पांडे तथा प्रशिक्षण निदेशालय में तैनात महेंद्र यादव को उसी शाखा में एसपी के स्थान पर डीआईजी बनाया गया है।