काशीपुर : गंगे बाबा रोड से पकड़ा गया शातिर अपराधी बबलू ठोडी

0
1243

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महहानाद) : पुलिस ने गंगे बाबा रोड से एक शातिर अपराधी बबलू ठोडी को गिरफ्तारकर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा जिला स्तर अवैध नशे की बिक्री की शिकायत मिलने पर एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के प्रभारी चौकी इंचार्ज बांसफौड़ान एसआई सुनील सुतेड़ी ने शुक्रवार को मौ. जुनेद उर्फ बबलू ठोडी पुत्र अनीस अहमद निवासी गंगेबाबा रोड, किला, काशीपुर को 15.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार किया गया।

एसपी अभय सिंह ने बतायरा कि बबलू ठोडी शातिर किस्म का अपराधी जिसके विरुद्ध पूर्व में भी स्मैक तस्करी व अपने गैंग के साथ स्मैक का कारोबार करने के सम्बन्ध में गैगस्टर एक्ट के अभियोग भी पंजीकृत हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसाई प्रदीप मिश्रा, एसआई सुनील सुतेड़ी, दीपक जोशी, हे.कां. अनिल मनराल, कां. अनिल कुमार, तारा चन्द्र, कैलाश चन्द्र तथा सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here