काशीपुर : महिलाओं से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

0
1089

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने चार लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते उसके घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है।

कचनाल गुसाई निवासी लालमति पत्नी रामजीलाल ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की सुबह रंजिश के चलते चार युवक उनके घर में घुस आए और उनकी बेटी और बहू पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। इससे उनको गंभीर चोटे आई हैं। घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें चार युवक डंडे व ईंटों से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल आईटीआई थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है।

सूचना पर पहुंची आईटीआई पुलिस ने परिजनों को आरोपियों से बचाया। पुलिस के अनुसार जल्द रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी जाएगी।