विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने निर्धन परिवारों की सहायता कर मनाया बलिदान दिवस

0
133

तेजभान सिंह
बिलारी (महानाद) : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल मुरादाबाद ग्रामीण के बिलारी प्रखंड के कार्यकर्ताओं द्वारा हर वर्ष 23 मार्च को मनाया जाने वाला बलिदान दिवस के कार्यक्रम को इस बार बिलारी तहसील के बरौली गांव में दो बहुत निर्धन परिवारों की सहायता करके मनाया और यह संकल्प लिया कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने कार्यकर्ताओं और समाज का सहयोग लेकर हर महीने इन दोनों परिवारों में अनाज और आर्थिक सहायता करेंगे।

बलिदान दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ता अमरपुर काशी स्थित मधुबन गौशाला पर एकत्रित हुए और सभी कार्यकर्ता बरौली गांव में रह रहे दोनों परिवारों के सहयोग के लिए अपने-अपने घरों से गेहूं, चावल, आटा, दाल और रुपए लेकर आए। बिलारी के एक समाजसेवी ने भी दोनों परिवारों की सहायता करने की इच्छा प्रकट की और वह भी कार्यकर्ताओं के साथ बरौली गांव पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के बरौली गांव के कार्यकर्ताओं के साथ सभी रामा देई और बृजपाल सिंह के घर पहुंचे। रामा देई और ब्रज पाल सिंह की दशा देखकर सभी हतप्रभ रह गए। दोनों को न तो अभी तक कोई सरकारी आवास मिला है और न ही कोई सरकारी सहायता।

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने शाम को बरौली गांव के हनुमान मंदिर पर ग्रामीणों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया।

इस अवसर पर तेजभान सिंह राघव, जीतू यादव, अंकित यादव, आकाश प्रजापति, विजय यादव, सत्येंद्र यादव, अशोक यादव, अमन सक्सैना, कमल प्रजापति, तनुज शर्मा, प्रिंस शर्मा और अभिषेक यादव तथा बरौली गांव से सुखपाल प्रजापति, अमित ठाकुर, विकल श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, विपुल श्रीवास्तव, शिवम शर्मा, शिव कुमार सिंह, रिवेश कुमार और कुंवर पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here