काशीपुर : पूर्व कोतवाल विजय चौधरी ने 100 मीटर दौड़ में जीता सिल्वर मैडल

0
248

विकास अग्रवाल
काशीपुर/बनारस (महानाद) : अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं पूर्व कोतवाल विजय चौधरी ने नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया है।

बता दें कि पूर्व कोतवाल विजय चौधरी उत्तराखंड की टीम से बनारस में चल रही है तीन दिवसीय नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मैं उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए 65 प्लस में 100 मीटर की दौड़ में रजत पदक और 200 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीता। विजय चौधरी इससे पहले सन 2014 में नए कीर्तिमान के साथ नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

विजय चौधरी ने बताया पैर की घुटने की मांसपेशियों के दर्द के कारण वह स्वर्ण पदक से वंचित रह गए। इनकी इस उपलब्धियों पर उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, पंतनगर विश्वविद्यालय की खेल निदेशक डॉक्टर पूनम त्यागी, उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव कमलजीत सिंह कलसी, वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राजीव चौधरी, जिला एथलीट्स संघ के अध्यक्ष अनिल सारस्वत, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा, विमल गुड़िया, पंकज पंत, एथलेटिक्स कोच मौहम्मद रफी, साईं के एथलेटिक्स कोच चंदन सिंह नेगी, एथलेटिक्स कोच सरफराज चौधरी, रमेश चौहान आदि ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here