काशीपुर : मिस्सरवाला के ग्राम प्रधान पर लगा रातों रात पेड़ काटने का आरोप

0
1975

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मिस्सरवाला के ग्राम प्रधान मौहम्मद आसिफ व उसके पिता तसलीम अहमद पर गांव के ही एक व्यक्ति ने हजारों रूपये कीमत के सागौन के पेड़ को रातों रात काटकर तस्करों को बेचने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर वनाधिकारी व पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ग्राम मिस्सरवाला, थाना कुंडा निवासी मौहम्मद हनीफ पुत्र भूरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के करीब उसकी एक गौशाला है, जिसमें वह जानवरों को पालता है। गत शुक्रवार की शाम लगभग 6ः30 बजे जब वह अपने बेटे के साथ गौशाला पहुंचा तो देखा कि ग्राम प्रधान मौहम्मद आसिफ और उसके पिता तसलीम अहमद सागौन का एक हरा भरा पेड़ काट रहे थे। विरोध करने पर पिता पुत्र ने गाली गलौज शुरू कर दी और धमकाया कि यदि इस बारे में मुंह खोला तो मौत के घाट उतार दिए जाओगे।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस व वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर हरा वृक्ष कटा पाया गया। जिस वृक्ष को काटा गया है उसकी कीमत लगभग 35 हजार के आसपास आंकी जा रही है।