मुहीम: मिंडाथ गांव में नशामुक्ति व वनों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने चलाई जोरदार मुहीम

0
138

टिहरी। पावकी देवी के अंतर्गत पट्टी दोगी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिंडाथ के महिला/पुरुषों ने एक आम बैठक में घटते वन और बिगड़ते पर्यावरण के बीच आये दिनों जंगलों में हो रही वनाग्नि की घटनाओं से राख में तब्दील हो रहे। वनों को बचाने का संकल्प लेने के साथ युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर भी गहरी चिंता जताते हुए। आज से नशे के खिलाफ मुहिम चलाने की ठानी है।

ग्राम पंचायत में हरित क्रांति लाने तथा नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने जैसे कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए, ग्राम पंचायत में वन अग्नि सुरक्षा समिति, महिला मंडल, युवक मंगल दल, महिला समूह व वन पंचायत समितियों का गठन किया गया।

सभी समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों को काम के प्रति निष्ठा रखने और उसे धरातल पर उतारने के लिए शपथ दिलाई गई, इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

मुहीम: मिंडाथ गांव में नशामुक्ति व वनों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने चलाई जोरदार मुहीम