ब्रेकिंग न्यूज काशीपुर : मुख्यमंत्री धामी से मिलीं विमला गुड़िया, पूर्व प्रधानाचार्य की भूमिका की दी जानकारी

0
1154

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पं. गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्षा विमला गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं डॉ. नीरज आत्रेय ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में शिष्टाचार भेंट की।

विमला गुड़िया ने वर्तमान प्रकरण में पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक की भूमिका की सारी जानकारी दी, जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने वहाँ पर मौजूद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को तुरंत इसका संज्ञान लेने को कहा और शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई करने एवं इसके बारे में उन्हें (मुख्यमंत्री को) अपडेट करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री धामी ने डॉ. दीपिका गुड़िया से रोटरी क्लब के बारे में और डाॅ. नीरज आत्रेय से उनके बायोडीजल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली तथा 24 अप्रैल 2023 को एससी गुड़िया आईएमटी में होने वाले बीयोडीजल प्लांट के उद्घाटन में अपनी भागीदारी के लिए सहर्ष सहमति प्रदान की।