कैबिनेट मंत्री विनय रोहेला का जसपुर में होगा छः दिवसीय कार्यक्रम

0
213

पराग अग्रवाल

जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य कैबिनेट मंत्री विनय कुमार रूहेला कल शुक्रवार को तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार जसपुर में आएंगे। सोशल मीडिया पर पत्रकार वार्ता करते हुए उत्तराखंड प्रदेश के योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय कुमार रोहिला ने बताया कि 5 फरवरी को 3 बजे जीजीआईसी कॉलेज प्रांगण में जनता से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह नगर में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। उन्होंने जीजीआईसी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

यहां बता दें कि उत्तराखंड राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने काशीपुर रोड स्थित नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत जीजीआईसी परिसर में फाइटर प्लेन मिग-21 लगाने हेतु कवायद शुरू की थी जिस को हरी झंडी मिलने के बाद इस पर कार्य सुचारू हो गया था। 16 लाख रुपए की लागत से बन रहे मिग 21 विमान को जनता दर्शनार्थ हेतु स्थापित किए जाने के लिए कल शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री विनय रोहेला जसपुर पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here