विनय रुहेला के प्रयास से जसपुर में रोडवेज बस अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू

0
162

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक कार्मिक ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर राज्यपाल की अधिसूचना के अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब जसपुर में उत्तराखंड परिवहन निगम के रोडवेज बस अड्डे का नगर पालिका की खाली पड़ी भूमि पर अब निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम के कुमाऊं मंडल काठगोदाम निर्माण शाखा के एआरएम तथा काशीपुर एआरएम ने जसपुर पहुंचकर भूमि का निरीक्षण किया।

राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया की वर्ष 2011 में उन्होंने नगर में अफजलगढ़ रोड स्थित स्वागत मंडप के पास नगर पालिका की खाली पड़ी 0.563 हेक्टेयर भूमि पर रोडवेज बस अड्डे के निर्माण का प्रयास शुरू किया था। 20 नवंबर 2011 को तत्कालीन राज्यपाल ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी की थी। इसके विरोध में कुछ लोगों ने उच्च न्यायालय तथा कुमाऊं मंडल आयुक्त के न्यायालय में याचिका दायर कर दोनों अदालतों से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था जिसके चलते निर्माण कार्य रुक गया था। उन्होंने मुख्य सचिव से वार्ता कर सरकार द्वारा मुकदमों की पैरवी कराने का अनुरोध किया था। मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक कर न्यायालय में पैरवी करने के निर्देश दिए थे तथा स्वयं उन्होंने भी मुकदमों में पार्टी बनकर मुकदमों की पैरवी की 6 अप्रैल 2021 को उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश तथा 13 फरवरी 2015 को कुमाऊं मंडल आयुक्त स्थगन आदेश निरस्त हो गए।

15 अप्रैल 2021 को उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक कार्मिक ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर नगर पालिका की खाली पड़ी 0.563 हेक्टेयर भूमि पर रोडवेज बस अड्डे निर्माण के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को राज्यपाल की अधिसूचना के अनुसार कब्जा दिलाए जाने के लिए कहा है।

एआरएम काशीपुर आरसी पांडे एवं एआरएम निर्माण शाखा काठगोदाम को नायब तहसीलदार बीसी आर्य भूमि पर कब्जा दिलाए जाने के लिए पहुंचे। पत्रकार वार्ता के दौरान कुलदीप बंसल, डॉ. एसपी सिंह राणा, हरपाल सिंह सुनील शर्मा, कुलवंत आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड परिवहन निगम के कुमाऊं मंडल काठगोदाम डिपो के निर्माण शाखा के एआरएम महेंद्र कुमार ने बताया कि भूमि पर कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार को भूमि समतल करा कर बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जाएगा। बजट उपलब्ध होने पर रोडवेज बस अड्डे का निर्माण करा दिया जाएगा। डीआरएम काशीपुर आरसी पांडे ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों की बस अड्डे पर ड्यूटी लगा दी जाएगी तथा आने-जाने वाली बसें रुक कर, सवारियों को बैठाने लगेगी।

जसपुर विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की सीमा पर स्थित है। यहां से यूपी के क्षेत्र के गांव के लोग हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, मुरादाबाद आदि स्थानों पर जाने के लिए नगर में आते हैं। नगर में रोडवेज बस अड्डा नहीं होने के कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विधानसभा लोकसभा के चुनावों में सभी राजनीतिक दलों के नेता मंच से बस अड्डे का निर्माण कराए जाने का आश्वासन देकर वोट मांगते थे। किंतु चुनाव जीतने के बाद नेतागण क्षेत्रवासियों की इस मांग को भूल जाते थे। क्षेत्रवासी भी प्रत्येक चुनाव के बाद अपने आप को ठगा महसूस करते थे। बस अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की क्षेत्रवासियों ने प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here