जसपुर : कैबिनेट मंत्री विनय रोहेला ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

0
98

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला  ने कहा कि गुजरे 20 वर्षों से विधानसभा क्षेत्र जसपुर में कोई विकास नहीं हुआ।

विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा और देवीपुरा में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष रोहेला ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जसपुर के जनप्रतिनिधियों पर अपना प्रहार करते हुए दर्जा कैबिनेट मंत्री विनय रोहेला ने कहा कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के नाम पर बहुत पीछे हैं। इसके लिए जनता को जागरूक होना पड़ेगा और जनप्रतिनिधियों को इसका जवाब देना होगा तथा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए जनता को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर कोई रोजगार के साधन नहीं होने के कारण क्षेत्र का प्रशिक्षित युवा बेरोजगार है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ होनहार युवाओं ने अपने दम पर मेहनत कर देश के विभिन्न हिस्सों में सरकारी नौकरी पाई हैं और विधानसभा क्षेत्र जसपुर का नाम रोशन किया है।

रोहेला ने कहा कि जसपुर के पार्क आदि की दशा बहुत खराब है। जिन पर किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र जसपुर में उनके द्वारा विभिन्न कार्य कराए गए हैं। जिसमें सर्वप्रथम सुभाष चौक पर स्थित 111 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा, चिड़ियाघर बनवाने, लपकना पुल के पास फाइटर प्लेन मिग-21, घंटाघर, आकाशवाणी केंद्र के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर कराने आदि कार्य किए गए हैं। जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद वाया जसपुर-काशीपुर के लिए हाईवे मार्ग को मंजूरी दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही नगर पालिका कार्यालय भवन जसपुर की जर्जर हालत के मद्देनजर जीजीआईसी के सामने पालिका भवन बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है। जिसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे।

वहीं ग्रामवासियों ने गांव से मिलने वाली दो सड़क, कासमपुर – देवीपुरा व देवीपुरा- मुरलीवाला को बनवाने, गांव में सुनील के घर से संजय के घर तक मकानों के ऊपर से गुजर रही हाइटंेशन विद्युत लाइन को हटाने, मंदिर आदि पर हैंडपंप लगवाने, कुए के पास विद्युत पोल लगवाने, नए बनाए गए राशन कार्डो में हुई गलती को सही कराने आदि समस्याएं को रखा। दर्जा कैबिनेट मंत्री विनय रोहेला ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्य कराए जाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर नमामि गंगे सह संयोजक उमा कश्यप, निहाल सिंह कुंवर, विजय कुमार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनीत चौहान, महिपाल सिंह, गौतम गोस्वामी, महेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार, ठाकुर सिंह, चेतन कुमार, हेमंत, बृजेश सैनी, बाबूराम, हरि सिंह, योगेश कुमार, विजयपाल सिंह, गोपाल सिंह, रामचंद्र सिंह, राम सिंह, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here