राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने सुनी जन समस्यायें

0
201

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री विनय रोहेला ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नगर में भ्रमण कर नागरिकों की समस्यायें सुनी। इस दौरान लोगों ने पानी निकासी, नाला निर्माण और शौचालय बनवाने आदि की मांग की। विनय रोहेला ने नगर पालिका ईओ फईम खां को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष विनय रोहेला अपने साथियों के साथ मौहल्ला नई बस्ती की डेहरिया पर पहुंचे तथा डेहरिया का सोन्दर्यकरण कराने को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी जाहिद हुसैन एवं हाजी राशिद हुसैन से कहा। उन्होंने नगर के वार्डो में लोगों के दुकान/मकान जाकर समस्याओं के बारे में पूछा। लोगों ने इमरान चैक पर स्टेंड पोस्ट, लकड़ी मंडी, सुभाष चैक और गांधी पार्क पर शौचालय, पट्टी चौहान में नाला निर्माण और मरम्मत कराने की मांग की। लोगों ने राज्य मंत्री से डा. एमपी सिंह के सामने वाली रोड को बनवाने, पुलिस चौकी के सामने सड़क में हो रहे गहरे गड्डों को लोनिवि से भरवाने की भी मांग की।

इस दौरान लोगों ने पटवारी द्वारा काम न करने की शिकायत समेत करीब 25 मूलभूत समस्याओं को रखा। मंत्री विनय रोहेला ने ईओ फईम खां से पालिका संबंधी समस्याओं को जल्दी निपटाने के निर्देश दिए। रोहेला ने लोनिवि और सिंचाई विभाग के अफसरों को सड़कें दुरुस्त करने को कहा।

इस अवसर पर नगर पालिका ईओ फईम खां, कुलवंत सिंह सैनी, वरुण गहलौत, अवतार सिंह, सभासद गजराज सिंह, मौ. राशिद, मौ. अमजद, हाजी यूसुफ, आसिफ सिद्दीकी, सचिन विश्नोई आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here