spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

पीरूमदारा में अपराधियों व नशेड़ियों की अब खैर नहीं : वीरेंद्र बिष्ट

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पीरूमदारा में मजबूत कानून व्यवस्था एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चौकी परिसर में ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा, नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त बनने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया।

इस दौरान चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पीरूमदारा में अपराधियों व नशेड़ियों की अब खैर नहीं है। नशे से जुड़े लोगों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी एवं बेवजह रात को घूमने वाले संदिग्ध पर तथा नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर एवं बाहरी संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यापारी देर रात तक अपनी दुकान खोलते हैं वह समय से बंद करने एवं ग्राम प्रधानों से भी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

बिष्ट ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए क्षेत्रवासियों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles