मतदाताओं को दिया ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण

0
623

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में ईवीएम और वीवीपैट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मेयर ऊषा चौधरी ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बूथ मतदाताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस दौरान मेयर ऊषा चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचन 2022 को लेकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों कृष्ण अवतार व राजेश कुमार के द्वारा करीब 150 बूथ मतदाताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस विधानसभा चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी मतदाता इसकी जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त करेंगे। तभी जागरूक मतदाता अपने मत का सही उपयोग कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here