व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन : जसपुर बाजार खुले, आर्थिक पैकेज मिले

0
91

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जसपुर की समस्त दुकानें खोले जाने एवं व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जसपुर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष तरुण गहलौत के नेतृत्व में एसडीएम सुंदर सिंह को दिए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में लंबे समय से चल रहे कोविड-19 कर्फ्यू के कारण क्षेत्र व्यापारी परेशान हैं एवं आर्थिक तंगी के दौर दौर से गुजर रहे हैं। व्यापारियों को अपने जीवन यापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार बंद होने के कारण व्यापारी अपनी लोन की ईएमआई, बिजली का बिल, दुकानों का किराया, जीएसटी रिटर्न आदि नहीं चुका पा रहे हैं।
व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से कोविड कर्फ्यू में ढील देते हुए व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि उनकी लोन की ईएमआई को 3 महीने की राहत मिले। बैंक का ब्याज, बिजली का बिल, दुकानों का किराया एवं जीएसटी रिटर्न को भी माफ किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री निकेश अग्रवाल, जिला संरक्षक राजाराम राजपूत, जिला उपाध्यक्ष तरुण बंसल, नगर अध्यक्ष अरुण गहलौत, नगर महामंत्री महफूज अली, नगर उपाध्यक्ष नासिर अली, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, संगठन मंत्री मोहसिन अहमद, प्रचार मंत्री मधुप गोयल, महिला मंत्री आशा अरोरा, महिला उपाध्यक्ष दिव्या अग्रवाल आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here