वाह : सिपाही के खिलाफ पहले दर्ज करवाया रेप का मुकदमा, फिर कर ली शादी

1
625

प्रयागराज (महानाद) : प्रयागराज में तैनात एक महिला सिपाही ने पहले एक सिपाही के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया और फिर उसके बाद उसके साथ शादी रचा ली।

बत दें कि एक महिला सिपाही ने डीआईजी/एसएसपी के फोटोग्राफी सेल में तैनात सिपाही पंकज यादव पर उसके साथ शादी का झांसा देकर रेप करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस को तहरीर देकर महिला सिपाही ने बताया कि 2016 बैच के सिपाही पंकज यादव ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और जब वह गर्भवती हो गई तो वह शादी करने से मुकर गया। जिसके बाद कर्नलगंज पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 20 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं आरोेपी पंकज फरार हो गया था।

बता दें कि उच्चाधिकारियों ने भी इस मामले में आरोपी पंकज से जब बात की तो वह शादी को लेकर तैयार नहीं हुआ था। अधिकारियों ने उसे 2 दिन सोचने का वक्त दिया था और अपने मातहतों को उसकी निगरानी का निर्देश दिया था, लेकिन वह उन्हें चकमा देकर फरार हो गया था।

वहीं अब दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने वाली महिला सिपाही ने बुधवार को पंकज से चौक स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और शादी की फोटो भी वायरल कर दी गई। अब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला सिपाही का 164 के तहत बयान दर्ज करने के बाद इस मामले में एफआर लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here