चेतावनी : नहाने, सेल्फी और वीडियो बनाकर उकसाने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

0
798

नैनीताल (महानाद) : नैनीताल पुलिस ने ढकियाताल पर नहाने, सेल्फी और वीडियो बनाकर लोगों को उकसाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की है।

नैनीताल पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में पर्यटन के नाम पर जनपद नैनीताल के थाना तल्लीताल क्षेत्र में स्थित नलैना बैंड के नीचे ढकियाताल पर नहाने, सेल्फी और वीडियो बनाकर लोगों को उकसाया जा रहा है और इस खतरनाक स्थान में तैराकी करने/नहाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

इस स्थान पर पूर्व में भी कतिपय व्यक्तियों के तैरते समय डूबकर मृत्यु हो जाने की घटनाएं घटित हुई हैं। जिस कारण इसे प्रतिबंधित किया गया है। आगंतुक पर्यटकों से अनुरोध है कि कृपया इस तालाब में स्नान, भ्रमण आदि करने न जाए तालाब काफी गहरा एवं खतरनाक है।

नैनीताल पुलिस ने सभी से अपील की है कि इस स्थान में सेल्फी लेना, वीडियोग्राफी, नहाना, तैराकी इत्यादि प्रतिबंधित है। पकड़े जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में इस क्षेत्र से संबंधित वीडियो/फोटो को प्रकाशित करने पर भी सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here