हरिद्वार के वसीम ने चुराई थी काशीपुर के इस्माईल की कार, अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का है मेंबर

0
885

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने मधुवन नगर, काशीपुर से चोरी गई स्विफ्ट कार की चोरी का खुलासा करते हुए अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के है मेंबर हरिद्वार निवासी वसीम को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि दिनांक 04.10.2024 को मधुवन नगर, काशीपुर निवासी इस्माईल ने तहरीर देकर बताया था कि दिनांक 24-09-2024 की रात्रि को उसने अपनी स्विफट डिजायर कार रात्रि में अपने घर के बाहर खड़ी की थी, अगले दिन सुबह देखा तो गाड़ी घर के बाहर नहीं मिली। जिस पर उसके द्वारा स्वयं काफी खोजबीन की गई किन्तु गाड़ी नहीं मिली। इस्माईल की तहरीर के आधार पर धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर कार व चोर की तलाश शुरु की गई।

मुखबिर की सूूचना पर आज उक्त कार को अलीगंज रोड पर ओवर ब्रिज हाईवे के नीचे लगभग 100 मीटर आगे बरामद कर घोड़ेवाला, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार निवासी वसीम पुत्र फुरकान (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। वसीम ने उक्त कार पर यूके 08 एजी 2723 की नम्बर प्लेट लगा रखी थी। कार के बोनट को खोलकर चेसिस नम्बर का मिलान किया तो उक्त कार चोरी की पाई गई, जिसकी इंजन नम्बर प्लेट निकाली हुई थी।

पूछताछ करने पर वसीम ने बताया कि यह कार दिनांक 25.09.2024 की रात्रि को योगेश व उसके भाई आस मौहम्मद उर्फ आशू ने काशीपुर से चुरायी थी, आज इन दोनों ने उसे अलीगंज व पैगा क्षेत्र में वाहन चोरी करने हेतु रैकी करने भेजा था तथा शाम को इसी फ्लाई ओवर के पास मिलने को कहा था। उसने बताया कि उसने आस मौहम्मद, योगेश व उसके अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर मुरादाबाद से 2 कार, सम्भल से 2 कार तथा बिजनौर से 1 कार चोरी की है। जिनको ये लोग मिलकर पुरानी एक्सीडेण्टल तथा जिन गाड़ियों को फिटनेस समाप्त हो जाता है, जो स्क्रैप में कटने के लिए आती हैं, के चेसिस व इंजन नम्बर निकालकर उनको टेम्पर्ड कर चोरी की गयी कारों पर लगाकर ऊंचे दामों में बेचते हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई सुनील सुतेड़ी, चित्रगुप्त, एएसआई अजीत सिंह, हे.कां. कैलाश तोमक्याल, कां. कुलदीप, प्रेम कनवाल, अमरदीप, मुकेश कुमार, जोगेन्द्र सिंह तथा एसपीओ राहुल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here