उत्तराखंड में अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम, इन जिलों में येलो अलर्ट…

0
167

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बीते कुछ हफ्तों से बारिश आफत बनकर बरस रही है। राज्य में शनिवार को एक बार फिर मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। दून सहित कई जिलों में इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं बारिश के कारण भूस्खलन से सड़कें बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है।

मीडिया  रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगली तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। देहरादून, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का पुर्वानुमान विभाग ने व्यक्त किया है। रविवार को चमोली, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 8 व 9 को फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। इसके बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी। आठ व नौ के बाद प्रदेश में 13 अगस्त तक बारिश का असर कमतर रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

वहीं ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात बछेलीखाल व साकनी धार के बीच भारी चट्टानी मलबा आने से बाधित हो गया। एनएच द्वारा यहां पर दोनों ओर मशीनें लगाकर  करीब दस घंटे बाद राजमार्ग शनिवार सुबह साढ़े सात बजे तक खोला गया। पुलिस द्वारा बीती रात मलेथा सहित देवप्रयाग से चाका गजा होकर  ऋषिकेश के लिए यातायात डायवर्ट किया गया।