शाबाश : एएसआई सरस्वती ह्यांकी की सूझबूझ से बची एक परिवार की जान

0
830

हल्द्वानी (महानाद) : एक एएसआई की तत्परता और सूझबूझ ने आज एक परिवार के 3 सदस्यों की जान बचा ली।

आपको बता दें कि आज दिनांक 28.04.2024 को एएसआई 31 बटालियन पीएसी सरस्वती ह्यांकी जोशाल अपनी महिला पुलिस बल के साथ गैस गोदाम रोड,दृछड़ायल मार्ग में हनुमान जयंती जुलूस ड्यूटी में तैनात थीं। इसी दौरान गैस गोदाम रोड की तरफ से एक व्यक्ति गोविंद सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी बिरला स्कूल के पास छड़ायल हल्द्वानी अपनी पत्नी और बेटी को स्कूटी पर बैठाकर घर को लौट रहे थे। उसी समय एक अंजान व्यक्ति तेज गति से मोटर साइकिल लाता हुआ आया और उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिस कारण व्यक्ति का पूरा परिवार चोटिल हो गए।

एक्सीडेंट देखकर ड्यूटी पर तैनात एएसआई सरस्वती ह्यांकी ने तुरंत एक राह चलती कार को रोककर घायल व्यक्ति व उसके परिवार को उसमें बैठाकर सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया और उनका इलाज शुरु करवाया। डॉक्टरों द्वारा घायलों को अस्पताल में उचित उपचार दिया जा रहा है। महिला पुलिस कर्मी ने घायलों के नजदीकी परिजनों तथा थाना मुखानी पुलिस को सूचित कर दिया है।

घायलों के परिजनों ने महिला एएसआई का आभार व्यक्त किया तथा स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here