शाबाश : नाबालिग को दरिंदे के पंजे से छुड़ा लाई बाजपुर पुलिस

0
572
सांकेतिक तस्वीर

बाजपुर (महानाद): पुलिस ने एक नाबालिग युवती को दरिंदे के पंजे से आजाद कराकर दरिंदे को जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 25 मई 2022 को एक व्यक्ति कोतवाली बाजपुर में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री स्कूल गई थी और वहां से फिर घर नहीं लौटी। व्यक्ति की तहरीर के आधारी पर पुलिस ने एफआईआर सं. 253/2022 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई राकेश कठायत के सुपुर्द की गई।

एसआई राकेश कठायत द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर आज दिनांक 30 मई 2022 को उक्त नाबालिग युवती को अभियुक्त अर्जुन पुत्र पप्पू निवासी बाजपुर गांव, थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से सकुशल बरामद कर अभियोग में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 363/366/376 आईपीसी व 5/6 पोस्को अधिनियम की वृद्धि कर गिरफ्तार किया गया। युवती को विधिक कार्रवाई के पश्चात सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

अर्जुन उपरोक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।