कैसा वहशी बाप, जिन्न के नाम पर किसी का उखाड़ा नाखून, किसी को फोड़ी आंख, दो बेटियों की ले ली जान

0
1420
दो बेटियों का हत्यारोपी बाप

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : खालिक कालोनी में हुई दो बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने युवतियों के बाप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। खालिक कालोनी में हुई दो बहनों की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बड़े ही दुखी हृदय से बार-बार कहा कि ‘जिन्न तो गया नहीं, जान चली गई।’

जी हां खालिक कालोनी की दो बहनों की हत्या बड़े ही दर्दनाक तरीके से उनके बाप अली हसन ने ही की थी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बताया कि अपनी बेटियों के ऊपर से जिन्न को निकालने के लिए तांत्रिक बाप अली हसन ने दोनों बेटियों की डंडों से बुरी तरह से पिटाई की, 3 दिन तक न पानी दिया और न खाना और फिर उनकी छाती पर चढ़कर गला दबाकर दोनों की जान ले ली। इतना ही नहीं इस बीच उसने जिन्न भगाने के नाम पर अपने एक बेटे की आंख फोड़ दी तो दूसरे बेटे का नाखून उखाड़ दिया। अली जान का पूरा परिवार जिन्न के नाम पर मानसिक रूप से इतना परेशान हो गया कि उसकी पत्नी हुसैन जहां, बेटों-फरमान, मौ. रिजवान, अरमान तथा एक बेटी साईन को मानसिक चिकित्सा देने के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं दो बेटियों की हत्या करने वाले बाप को कोई पछतावा नहीं है। उसका कहना है कि उसकी बेटियों को चुड़ैल ले गई।

एसएसपी ने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसे वहशी बाप को फांसी की सजा दिलवा सकें।

बता दें कि 25.1.2023 को मौहल्ला खालिक कालोनी, 3 टावर के पास स्थित अली हसन पुत्र अहमद हसन के घर पर उसकी दो पुत्रियों फरीन (उम्र 19 वर्ष) व यासमीन (उम्र 11 वर्ष) की लाशें बरामद हुई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here