छात्र को फीस लेने भेजा घर तो छात्र के भाईयों ने कर दी प्रधानाचार्य की पिटाई

0
180

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक छात्र के दो भाइयों पर मारपीट व गाली गलौज कर जान से मारने कि धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

बांसखेड़ी स्थित ज्ञान प्रगति पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पुत्र लौलीन सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपने स्कूल के हाई स्कूल के एक छात्र को प्रवेश शुल्क को लेने घर भेज दिया था। जिसके बाद उसके बड़े भाई पवन कुमार सैनी व तपन कुमार सैनी पुत्रगण प्रभु दयाल सैनी स्कूल में आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। अन्य शिक्षकों के आने के बाद वह दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।

आईटीआई थाना पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।