रुद्रपुर (महानाद) : पुलभट्टा पुलिस ने बन्द पड़ी फैक्ट्री में चोरी कर रहे 2 शातिर चोरों को मय चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के सभी जनपदों को सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उक्त क्रम में एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सक्रिय अपराधियों के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट व उनकी टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि पिललिया मोड़ से पुलभट्टा की तरफ बिजली विभाग के पावर हाउस से अन्दर की तरफ बैंक द्वारा कुर्क की गयी फैक्ट्री में अनवार गैंग लोहा, तांबा आदि चोरी कर रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिजली विभाग के पावर हाउस के बराबर में एक बडा गेट जो खुला हुआ था। जाकर देखा तो फैक्ट्री के अन्दर कुछ लोगों की आवाजें व खटर-पटर की आवाजें आ रहीं थीं।
पुलिस टीम ने झाड़ियों के अन्दर झांक कर देखा तो कुछ लोग फैक्ट्री में लगे लोहे की मशीनों को गैस कटर के माध्यम से काट रहे थे। जिस पर पुलिस ने 1-अबरार अहमद पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी ग्राम पंडरी, थाना सितारगंज तथा 2- मनीष कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी आजाद नगर, थाना सितारगंज को मौके पर पकड लिया जबकि अन्य लोग दीवार फांद कर अंधेरे का फायदा उठाकर बाग के रास्ते पीछे से भाग गये।
पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग यहाँ लोहा-तांबा आदि की चोरी करने आये थे और गैस कटर से लोहा आदि काट ही रहे थे कि इतने में आप लोगों ने पकड़ लिया। लेकिन हमारे गिरोह का सरगना अनवार पुत्र काबिर निवासी पंडरी, थाना सितारगंज व गिरोह के सदस्य नदीम, गुलाम हसन, सलमान तथा सौरभ भाग गये हैं।
उन्होंने बताया कि हम फैक्ट्री के चौकीदार रामपाल निवासी बहेड़ी से मिलकर यहाँ से लोहे की चोरी करते हैं। एक बार चोरी करने के बदले हम उसे पाँच हजार रुपये देते हैं। हमारा सरगना अनवार व उसका चचेरा भाई आबिद कबाड़ी हैं, जिसकी अमरिया चौराहे पर वन विभाग बैरियर के पास कबाड़ की दुकान है। हम लोग एक गिरोह में काम कर जगह -2 से लोहा तांबा आदि चोरी कर अनवार के माध्यम से आबिद कबाड़ी के पास ले जाते है वहीं हमारा हिसाब किताब करता है और अकरम उर्फ गनी भाई उक्त चोरी के माल को गाड़ियों से बाहर भेजता है।
चोरों के पास से बरामद माल –
1-चोरी करने के उपकरण- एक ऑक्सीजन सिलेण्डर, कटर, गैस पाइप, सिलेण्डर से लगा हुआ रेगुलेटर, एक छोटा पैट्रोमैक्स, एक रिन्च, एक हैक्सा मय ब्लेड, एक हथौड़ा, दो पैचकस, 4 चाबी, 3 पाने, पाँच प्लास, लोहे का सब्बल
2- चोरी किया हुआ लोहे की ट्रांसफार्मर से निकाला हुआ लगभग 13 किलो कॉपर वायर