अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर दिखा रहा था टशन, पुलिस ने उतारी हनक

0
1718

सितारगंज (महानाद) : सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ टशन दिखाने वाले युवक की हनक उतारते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा अराजक तत्वों, जिनके द्वारा सोशल मीडिया में अवैध शस्त्र धारण कर फोटो अपने सोशल साइट्स में अपलोड कर जनता में भय का माहौल बनाकर फिजां खराब की जा रही है, के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

Advertisement

इसी क्रम में जनपद में सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सोशल मीडिया में नजर रखने के लिए सोशल मीडिया सैल व इंटेलीजेन्स यूनिट का गठन किया गया है। जिनके द्वारा प्रतिदिन सोशल मीडिया में भ्रामक सूचना भेजने व प्रचार करने प्रतिबन्धित फोटो अपलोड करने वालो पर सतर्क दृष्टि रखी जाती है। इसी क्रम में एसपी सिटी रुद्रपुर के नेतृत्व में सीओ सितारगंज तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के दिशा निर्देशन में सोशल मीडिया पर प्रतिबन्धित फोटो, भ्रामक सूचना व कन्टेन्ट अपलोड करने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम को विभिन्न माध्यमों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ समय पूर्व पिपलिया शक्तिफार्म निवासी परमजीत सिंह पुत्र स्व. जंजीर सिंह ने अवैध तमन्चे के साथ फोटो खिंचाकर अपनी फेसबुक आईडी में अपलोड की थी तथा अपलोड करने के चन्द घंटोे बाद हटा दी लेकिन फोटो कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अपने मोबाईल में सुरक्षित कर लिया था और टीम के सदस्यों को फोटो दिखाकर व नाम पता गोपनीय रखते हुए परमजीत सिंह पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।

उक्त सूचना पर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 11/8/2022 को परमजीत सिंह पुत्र स्व. जंजीर सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म को उसी 12 बोर के अवैध तमन्चे व 02 जिन्दा कारतूस के साथ स्थान बसगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना सितारगंज में मुकदमा अपराध संख्या 326/2022 धारा 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त को आज दिनांक 12/8/2022 को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है।

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने आम जन हेतु सन्देश दिया है कि- यदि आप भी सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, व्हाटसअप, ट्वीटर, मैसेन्जर, इस्ट्राग्राम आदि का प्रयोग करते हैं तो बिना पुष्टि किये किसी भ्रामक सूचना, वीडियो, फोटो तथा पोस्ट को न तो लाइक करें न ही किसी अन्य ग्रुप में शेयर करें न ही किसी विवादित फोटो या कन्टेन्ट को अपने सोशल एकाउन्ट में अपलोड करें।

यदि आप सोशल साइट्स प्रयोग करते समय इन बातो का ध्यान नहीं रखते हैं, तो जैसे सितारगंज पुलिस द्वारा परमजीत सिंह को तमन्चे के साथ फोटो खिंचाकर अपने सोशल साइट्स में अपलोड करने पर चन्द दिनों में ही सलाखों के पीछे पहुँचाया है। उसी तरह उधम सिंह नगर पुलिस आप पर भी कार्यवाही कर है सकती है।