आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पिछले 5 सालों से अस्पताल में काम करही एक महिला ने मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल के प्रबंधक पर शारीरिक शोषण करने और दो अन्य प्रबंधकों पर उसका मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
काशीपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। वह रामनगर रोड स्थित एक अस्पताल में काम करती थी। इस दौरान मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल के प्रबंधक को उसका काम पसंद आया और उसने कहा कि वह मुरादाबाद रोड पर एक अस्पताल खोल रहे हैं। जिसमें ईमानदार और साफ छवि के लोगों की आवश्यकता है। जिसके बाद वह मई 2017 से उक्त अस्पताल में अपनी सेवाएं देने लगी।
महिला ने बताया कि एक दिन अस्पताल के प्रबंधक ने कहा कि उसके कोई संतान नहीं है। यदि वह सहमत हो तो वह उसके लिए एक बच्चे को जन्म दे। वह उसका ख्याल अपनी पत्नी की तरह रखेगा। जिस पर उसने मना कर दिया। इसके बाद अस्पताल का प्रबंधक उसपर मानसिक दबाव बनाने लगा। जिससे उसने प्रबंधक के आगे समर्पण कर दिया। इसके बाद उक्त प्रबंधक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन उसने उसके अश्लील फोटो भी खींच लिये। इसी दौरान उक्त अस्पताल के दो और प्रबंधकों ने उसके अश्लील फोटो दिखाकर दबाव बनाते हुए उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि अस्पताल के प्रबंधकों के उत्पीड़न से तंग आकर उसने ऑल आउट पी लिया। जिस पर उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन आरोपी प्रबंधक उसे उक्त अस्पताल से रेफर कराकर अपने अस्पताल ले गये। अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं तथा बिना नोटिस दिये काम से निकाल दिया।
एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। चूंकि ये कार्यक्षेत्र में उत्पीड़न का मामला है तो अस्पताल में इसके लिए कोई कमेटी बनी होगी। सभी पहलुओं पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।