जसपुर ब्रेकिंग : गैस सिलेंडर में आग लगने से महिला की मौत, पुरुष घायल

0
810

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : गैस सिलेंडर में आग लगने से एक महिला की मृत्यु हो गई तथा एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बामुश्किल आग पर काबू पाया।

आपको बता दें कि नगर के मौ. नई बस्ती, रहमतनगर में घर पर आग लगने की सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा के नेतृत्व में दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पहुंची। अमजद पुत्र रहीस के घर पर रसोई गैस सिलेंडर में आग लगी थी। गैस सिलेंडर को घर के बाहर निकाला गया था, फायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मिनी वाटर टेंडर से दो होजरील की सहायता से आग पर लगातार पंपिंग की गई, तथा गैस सिलेंडर की आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। फायर यूनिट ने घर के अंदर जाकर देखा तो आग पुराने गत्ते व कपड़ों में लगी थी। फायर यूनिट द्वारा होजरील की सहायता से घर के अंदर लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

घर के अंदर अत्यधिक धुआँ हुआ था तथा घर के एक कमरे में एक महिला आग से झुलस कर मृत अवस्था में पड़ी थी। फायर यूनिट द्वारा तत्काल उक्त घटना की सूचना कोतवाली जसपुर तथा 108 एंबुलेंस को दी गई, फायर यूनिट द्वारा घायल व्यक्ति अमजद पुत्र रहीस को निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया गया। कोतवाली जसपुर पुलिस बल व 108 एम्बुलेंस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर बाद आवश्यक कार्यवाही के मृत महिला को अस्पताल लेजाया गया।

1-मृत महिला – नसीमा पत्नी रहीस उम्र लगभग 65 वर्ष।
2- घायल पुरुष- अमजद पुत्र रहीस उम्र लगभग 45 वर्ष।

फायर यूनिट में अग्नि शमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा, रमेश चन्द्र, अमरीश कुमार, संदीप कुमार, गोपाल प्रसाद, जीवन चन्द्र, श्याम लाल, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र गुसाईं, सागर सिंह, सुरेश लाल, वीशु कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here