रिश्वत लेने के आरोप में महिला एसएचओ और एसआई सस्पेंड, गिरफ्तारी के डर से हुई फरार

0
1598

मेरठ (महानाद): एसएसपी के आदेश पर महिला थाना प्रभारी मोनिका जिंदल और महिला एसआई रितु काजला के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मुकदमा दर्ज होने की खबर लगते ही दोनों महिला पुलिसकर्मी फरार हो गई हैं।

बता दें कि सरधना के छुर गांव निवासी नागालेंड में तैनात फौजी सुमित पर उनकी भाभी ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे से सुमित का नाम निकालने के नाम पर जांच अधिकारी एसआई रितु काजला और महिला थानाध्यक्ष मोनिका जिंदल ने सुमित से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से सुमित ने 35 हजार दे दिए थे। लेकिन सुमित ने इस बातचीत की वीडियो बना ली और एसएसपी प्रभाकर चौधरी से इसकी शिकायत कर दी।

एसएसपी ने मामले की जांच एसपी देहात केशव कुमार को सौंपी थी। जांच के बाद मोनिका जिंदल व रितु काजला दोषी पाई गई। जिसके बाद एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने महिला थानाध्यक्ष मोनिका जिंदल तथा एसआई रितु काजला पर सिविल लाइन थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराकर दोनों को सस्पेंड कर दिया और दोनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद मोनिका जिंदल और रितु काजला फरार हो गईं।