हल्द्वानी (महानाद) : एक महिला ने 1 महिला सहित 3 लोगों पर उसे व उसके पति को परेशान करने और उसके पति को चरस रखकर झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाये हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
नबाबी रोड, कुलयालपुरा, गली नम्बर 3, भोटिया पड़ाव हल्द्वानी, जिला नैनीताल निवासी पूनम देवी पत्नी सूरज टम्टा ने अपर मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सुबह शाम अपने पति की दुकान में चाय, खाना देने जाती है। गली नम्बर 8, कुलयालपुरा, हल्द्वानी निवासी भूपेन्द्र सिंह चौहान तथा उमेश सिंह चौहान पुत्र स्व. अमर सिंह चौहान आते-जाते रास्ते में उसके ऊपर छींटाकशी व व्यंग करते है और उसके विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं।
पूनम देवी ने बताया कि दिनांक 28-6-2024 की सुबह जब उसके पति दुकान में ग्राहकों को सामान दे रहे थे, तो एक महिला ग्राहक बनकर कुछ सामान खरीदती है, फिर उनके पति से पूछती है कि ये लगी हुई दुकान कॉस्मेटिक की किसकी है। उनके पति ने कहा कि यह मेरी पत्नी (पूनम देवी) की दुकान है। इसके बाद उसने दुकान से कॉस्मेटिक का सामान खरीदा और एक थैला और छाता दुकान में रख दिया और सामान लेकर दुकान से चली गई। जैसे ही महिला दुकान से निकली वैसे ही पुलिस वहां पहुंची और उनके पति से बोली कि तुम चरस का व्यापार करते हो। और महिला द्वारा रखे गये थैले की तलाशी ली तो उसमें एक डिब्बे में चरस रखी हुई थी।
पूनम देवी के पति सूरज टम्टा ने पुलिस से कहा कि यह डिब्बा अभी तो यहां पर नहीं था, शायद जो महिला गेट के बाहर को जा रही है, उसका ही होगा। उस महिला को पकड़ लीजिए। लेकिन पुलिस वालों ने कहा कि नहीं हम तो आपको ही पकड़ेगे यह आपकी ही है। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी जिसका संज्ञान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा लिया गया और उनके पति को छोड़ा गया कि आपके पति निर्दाेष हैं, हम उक्त महिला को और जिनके द्वारा आपको रंजिशन फंसाने का षड़यन्त्र किया जा रहा है कार्यवाही करेंगे ।
पूनम देवी ने बताया कि उक्त महिला सीसीटीवी कैमरे में रूबरू चेहरे के साथ स्पष्ट दिखायी दे रही है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा अभी तक उसे पकड़ने की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पूनम देवी ने कहा कि उसने पूर्व में भूपेन्द्र सिंह चौहान तथा उमेश सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद से ये लोग उनसे रंजिश रखते हैं। उक्त मामले में भी इन्हीं लोगों की संलिप्तता है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 201, 420, 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई देवेन्द्र सिंह राणा के हवाले की है।