काशीपुर : बेटी को 100 रुपये देकर घर से गई महिला हुई लापता

0
1846

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर से बिना बताए एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मौहल्ला महेशपुरा निवासी सूरज पुत्र रमेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 27 साल की पत्नी राधा बीती 13 सितंबर की प्रातः अपनी पुत्री की 100 रुपये देकर यह कहकर घर से चली गई कि शाम तक वापस आ जाऊंगी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। तमाम संभावित स्थानों पर उसकी तलाश करने के बावजूद भी उसका कही कुछ पता नहीं चल सका। रमेश ने पुलिस से अपनी पत्नी को तलाशने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदा महिला की तलाश शुरू कर दी है।