काशीपुर : जीजीआईसी के पास से किताबे खरीदने गई महिला 3 बच्चों के साथ हुई लापता

0
687

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : किताबें खरीदने बाजार आई महिला अपने दो बच्चों व एक भतीजी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

सैनिक कॉलोनी निवासी मौहम्मद हनीफ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 मई की सुबह उसकी पत्नी सन्नो अपने बेटे अलफैज, बेटी अलीना व भतीजी सोफिया के साथ जीजीआईसी के पास बाजार किताबें खरीदने गई थी। जोकि शाम तक घर नहीं लौटी। उसने चारों की रिश्तेदारों व जान पहचान के लोगों के यहां तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।

एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल सर्विलांस की मदद ली जाएगी। जल्द ही चारों को बरामद कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here