शाबाश काशीपुर पुलिस: नाबालिग गुमशुदा को महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर कोठीवाड़ा से कर लाई बरामद

0
482

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस एक नाबालिग युवती को महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर के कोठीवाड़ा से खोज लाई।

आपको बता दें कि दिनांक 07.01.2025 को जिला बिजनौर के एक ग्राम निवासी हाल दढ़ियाल रोड, काशीपुर निवासी फूल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली काशीपुर में धारा 140(3) बीएनएस बनाम बाइस्तवा मदन सिंह पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई कंचन पडलिया के सुपुर्द की गयी।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील रहने हेतु निर्देशित किया गया और गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी हेतु दिशा निर्देश दिए गये। उक्त क्रम में एसआई कंचन पडलिया द्वारा द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु पूछताछ करते हुए मोबाइल नंबरों का पता कर सर्विलांस एवं कॉल डिटेल रिपोर्ट के आधार पर गुमशुदा युवती का महाराष्ट्र के जनपद सांगली के क्षेत्र में होना ज्ञात हुआ। सुरागरसी पतारसी करते हुए तकनीकी उपकरणों की मदद से गुमशुदा युवती को महाराष्ट्र व कर्नाटक बॉर्डर पर स्थित जनपद सांगली के ग्राम कोठीवाड़ी, थाना तासगाँव से सकुशल बरामद किया गया।

पुलिस टीम में एसआई कंचन पडलिया तथा कांस्टेबल जगत सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here