सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : विश्व प्रसिद्ध काॅर्बेट नेशनल पार्क के मुख्य कार्यालय गेट के अंदर प्रवेश होने वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे, टूटी फूटी सड़क तथा पानी का निकासी न होने के चलते जलभराव के कारण यहां आने-जाने वाले पर्यटककांे व अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि काॅर्बेट नेशनल पार्क के मुख्य कार्यालय के पास वन परिसर के अंदर जाने वाले रास्ते में गहरे-गहरे गड्ढे तथा जल निकासी न होने के चलते जलभराव हो जाता है। जिसके चलते यहां आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि वन परिसर में तराई पश्चिम कार्यालय वन विभाग रामनगर तथा वन विभाग तराई पश्चिमी का कार्यालय भी स्थित है। वहीं कई अधिकारियों के घर भी वन परिसर में ही बने हैं लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर इन गड्ढों पर एवं जलभराव पर नहीं पड़ी। हल्की फुल्की बरसात में ही ज्यादा जलभराव होने के चलते स्थिति और खराब हो जाती है।
ज्ञात रहे कि काॅर्बेट नेशनल पार्क देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है और विश्व भर के पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं। लेकिन इन अधिकारियों को इन चीजों से कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि ये तो अपने एयरकंडीशन कार्यालयों में बैठे रहते हैं। न ही इन्हें कुछ दिखाई देता है और न ही कुछ सुनाई देता है। अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारी कब इस ओर ध्यान देते हैं और लोगों को इस समस्या से निजात मिलती है।