काशीपुर ब्रेकिंग : चीमा चौराहे पर ठेले-खोखों पर कहर

0
3287

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज की रात चीमा चौराहे पर खड़े ठेले खोखों पर कहर बन कर आई है। चीमा चौराहे पर खड़े ज्यादातर ठेले-खोखे अलटे-पलटे पड़े हैं। अब ये किसी की शैतानी खुराफात है या प्रशासन की अतिक्रमण पर चुपचाप कार्रवाई ये तो अभी सुबह होने पर ही पता चल पायेगा।