यदि फिर जीती भाजपा तो काशीपुर को बना देगी गांव

0
190

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर की जनता ने यदि इस बार फिर कोई चूक कर दी और भाजपा को वोट दिया तो कभी राष्ट्रीय पहचान रखने वाले काशीपुर को कस्बा बना देने वाली भाजपा इसे एक गांव जैसी स्थिति में पहुंचा देगी। इस मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं रही है अतः इस बार काशीपुर की जनता को यहां के चहुंमुखी विकास और फिर काशीपुर को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए केवल आम आदमी पार्टी को समर्थन देना चाहिए।
आप नेता दीपक बाली ने आज शंकरपुरी, केशव पुरम, श्यामपुरम, प्रकाश सिटी, अंबा बिहार, आरके पुरम आदि मे डोर टू डोर जनसंपर्क कर काशीपुर के विकास के लिए जनता का समर्थन मांगा। लोगों ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और विश्वास दिलाया कि इस बार वे किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और काशीपुर को उसकी राष्ट्रीय पहचान दिलाने और चहुंमुखी विकास के लिए केवल आम आदमी पार्टी का साथ देगें।

उधर, वैशाली कालोनी तथा द्रोण बिहार में राहुल शर्मा ने युवा इकाई के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित ने ढकिया गुलाबों में तो सूरजी बिष्ट और रजनी पाल ने मानपुर रोड, फिरोजपुर में महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष ऊषा खोखर व मधुबाला ने खड़कपुर देवीपुरा मनोज कुमार शर्मा ने विंध्यवासिनी कालोनी, मनीष खुराना ने मानपुर और फिरोजपुर में घर-घर जाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा।
उधर, दीपक बाली की धर्मपत्नी एवं डी-बाली ग्रुप की चेयरमैन उर्वशी दत्त बाली ने बूथ कार्यालयों के उद्घाटन का क्रम जारी रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here