ब्रेकिंग बाजपुर : यशपाल आर्य ने कांग्रेस नेता कुलविंदर सिंह किंदा सहित 13 लोगों के खिलाफ दी तहरीर

0
373

बाजपुर (महानाद) : कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कांग्रेस नेता कुलविंदर सिंह किंदा सहित 13 लोगों को नामजद करते हुए बाजपुर कोतवाली में तहरीर सौंप कर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बाजपुर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने बताया कि वे अपने पुत्र संजीव आर्य के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाजपुर आ रहे थे। इस दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने श्मशान घाट के पास उनकी गाड़ी को रोक लिया। ये लोग लाठी-डंडे व तलवारों से लैस थे। स्थिति को देखते हुए उन्होंने व उनके पुत्र ने गाड़ी से उतरकर उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन लोगों ने उन पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनसे कहा कि तुम्हें बाजपुर से चुनाव नहीं लड़ने देंगे। उन लोगों ने उन्हें, उनके पुत्र संजीव आर्य सहित उनके समर्थकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

यशपाल आर्य तहरीर में निम्न लोगों को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है –
कुलविंदर सिंह किंदा, प्रवीन कम्बोज,विक्की सरना, बाबा पिन्टू, जसविंदर सिंह, सुरजन सिंह, रंजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रविन्दर सिंह, जसविन्दर सिंह तथा हरजिन्दर सिंह उर्फ लाल।

यशपाल आर्य व उनके समर्थक एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अभी तक कोतवाली में डटे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार यशपाल आर्य के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने के बाद से बाजपुर के स्थानीय नेता उनका विरोध कर रहे हैं और पार्टी से मांग कर रहे हैं कि दलबदलुओं को टिकट न दिया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here