काशीपुर में गरजा पीला पंजा, ढहा दिये 4 दुकानें और 4 मकान

0
4339

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रशासन और नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण के साथ ही तलाबों पर किए गए अतिक्रण को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। प्रशासन की टीम को देखकर कई अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपने अवैध कब्जे ध्वस्त कर सामान हटा लिया।

आपको बता दें कि न्यायालय द्वारा दिये गये तालाबों से अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। काशीपुर में भी 110 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी खुद अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। नोटिस की समय सीमा पूरी होने के बाद रविवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह की अगुआई में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने ढकिया गुलाबो और बांसखेड़ा कला में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

अभियान के दौरान प्रशासन की टीम ने ढकिया गुलाबों में अवैध कालोनी का रास्ता, अवैध रूप से बन रही चार दुकानें बुलडोजर से ध्वस्त कर दीं। वहीं तालाब की भूमि पर निर्माणधीन तीन भवन भी ध्वस्त कर दिए गए। ग्राम बांसखेड़ा कला में भी तालाब की भूमि पर एक निर्माणधीन भवन पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान टीम को देखकर कई अतिक्रमणकारी खुद ही अपने अवैध कब्जे तोड़ते नजर आए।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 110 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। कई अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए गए हैं। अतिक्रमणकारियों को एक बार फिर स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। तीन दिन बाद एक बार फिर से अभियान चलाया जाएगा।

टीम में तहसीलदार पूनम पंत, एसएनए फईम खान, नायब तहसीलदार भुवन चंद्र, कानूनगो फूल सिंह, लेखपाल धर्मेंद्र व दौलत सिंह आदि शामिल थे।