योगी की पुलिस ने 100 दिन में कर ली 600 करोड़ की संपत्ति जब्त, 500 करोड़ का था लक्ष्य

0
874

लखनऊ (महानाद): योगी की पुलिस ने 100 दिन (मार्च से मई) में माफियाओं की 600 करोड़ (6,661,785,123) की संपत्तियां या उन पर बुलडोजर चला दिया है। बता दें कि योगी सरकार द्वारा यूपी पुलिस को 100 दिन में 500 करोड़ की संपत्तियों पर कार्रवाई का टारगेट दिया था। वहीं योगी सरकार के पहले कार्यकाल (मार्च 2017 से मार्च 2022 तक लगभग 21 अरब )कुल 20,956,453,907 रुपये) की संपत्ति गैंगस्टर ऐक्ट के तहत जब्त की जा चुकी है।

मामले में जानकारी देते हुए यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सरकार की इच्छा के अनुसार पुलिस द्वारा माफिया व गैंगस्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मार्च से मई तक कुल 788 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की कार्यवाही की गई है। मार्च से कुख्यात माफियाओं की समीक्षा करते हुए शासन द्वारा 50 और पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा 12 माफियाओं को विशेष रूप से चिह्नित किया गया है। इन 62 माफिया के अलावा प्रदेशभर में 30 खनन, 228 शराब, 168 पशु, 347 जमीन, 18 शिक्षा सहित 359 माफियाओं को चिह्नित किया गया है। इन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इनकी संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

मेरठ जोन में जब्त की गई संपत्तियों का ब्यौरा –

जोन संपत्तियों का मूल्य
मेरठ जोन 2,328,029,399
कानपुर जोन 1,246,814,395
गोरखपुर जोन 927,177,637

 

वाराणसी कमिश्नरेट में जब्त की गई संपत्तियों का ब्यौरा –

कमिश्नरेट संपत्तियों का मूल्य
वाराणसी 278,382,466
नोएडा 78,983,248
कानपुर 70,247,865