आवास विकास में युवकों ने युवक के साथ की मारपीट, अस्पताल में भर्ती

0
811

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने 5 युवकों पर उसके पुत्र के साथ मारपीट कर उसकी पगड़ी उतार कर अपमानित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडेश्वरी, काशीपुर निवासी मन्जीत सिंह पुत्र स्व. महेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 3.12.2024 की शाम के लगभग 5.30 बजे उसका पुत्र नवजोत सिंह आवास विकास, काशीपुर में स्थित कोचिंग सेन्टर से ट्यूशन पढ़कर बाहर निकल रहा था तभी विक्रम उर्फ विक्की पुत्र गुरनाम सिंह व मनी बाजवा पुत्र गुरनाम सिंह निवासी महादेव नगर, काशीपुर, सुमित, अनमोल निवासीगण महादेव नगर, काशीपुर व जसदीप निवासी चैती गांव, काशीपुर व 6-7 अन्य अज्ञात लोग उसके पुत्र की हत्या करने की नीयत से गाली गलौच करते हुये मारपीट करने लगे। इस दौरान सुमित ने नवजोत सिंह की पगडी उतार दी और कहा कि इसे नंगा करके मारेंगे।

मन्जीत सिंह ने बताया कि उक्त लोंगो के पास धारदार हथियार थे व हत्या करने की नीयत से उन्होंने उसके पुत्र के सिर पर प्रहार किये। उसके पुत्र के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं । जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वह गहरे सदमे में है। उसकी जानमाल का खतरा बना हुआ है। जाते समय उपरोक्त लोगों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में रिपोर्ट लिखाई तो फिर मौका मिलने पर तुझे जान से मार देगें। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

मन्जीत सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त 5 युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच टांडा चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here