काशीपुर : कार से मारी युवक को टक्कर, टूट गया पैर

0
1194

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने टांडा उज्जैन चौकी पुलिस को तहरीर देकर एक कार चालक पर टक्कर मार कर उसके पुत्र को घायल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

फसियापुरा निवासी शफीकन पत्नी यामीन ने टांडा उज्जैन चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा नफीस महुआखेड़ागंज चौराहा निवासी अपने दोस्त आलम को 28 अगस्त को छोड़कर वापस आ रहा था। जब वह बाली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो अलीगंज की तरफ से काले रंग की आ रही कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह साईकिल के साथ सड़क पर गिर गया। इस दौरान कार चालक ने कार दोबारा उसके पैर पर चढ़ा दिया। जिससे नफीस का बायां पैर तीन जगह से टूट गया और वह खून से लथपथ हो गया। इसके बाद कार सवार चालक काशीपुर की तरफ भाग गया। बाली पेट्रोल पंप और आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। उसके बेटे के पैर में तीन रॉड पड़ी हैं। जिसे काफी चोटें लगी हैं।

पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।