ऑनलाइन कमाई के लालच में युवक ने गंवाये लाखों

0
532

कुंडा/जसपुर (महानाद) : ऑनलाइन कमाई के लालच में एक और व्यक्ति साइबर ठगों का शिकार बन गया और अपनी मेहनत की कमाई के लाखों रुपये गंवा दिये।

ग्राम जगतपुर पट्टी, जसपुर, जिला उधम सिंह नगर निवासी मनप्रीत सिंह पुत्र दीदार सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 30.08.2024 को उसके व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया, जिसके जरिये उसे ऑनलाइन टास्क दिये गये तथा उसे कुछ पैसे वापस किये। फिर उन्होंने उससे पैसे लेने की डिमांड की तथा 1000 रुपये लेकर 1300 रुपये वापस किये। इसी प्रकार दो-तीन बार लेने-देन हुए। फिर उन्होंने इसी प्रकार और पैसे मांगने शुरू किये और उसे ज्यादा कमाई का लालच देकर पैसे ले लिये और बाद में पैसे देने से इंकार करने लगे।

मनप्रीत ने बताया टेलीग्राम पर ट्रेडिंग एकाउंट से एक एकाउंट खोला गया और उसके जरिये ट्रेडिंग के टास्क भेजे गये और पैसे की डिमांड की। उसने अपने एकाउंट से यूपीआई ट्रान्सफर किये और अपने मित्र के एकाउंट से पैसे लिये। दिनांक 30.08.2024 को उसकेे एकाउंट से पहली ट्रान्जेक्शन 1000 रुपये की हुई। दूसरी ट्रान्जेक्शन 1000, तीसरी ट्रान्जेक्शन 2000 की शाहनवाज फूड लि. के नाम पर हुई। चौथी ट्रांजेक्शन 3000, पांचवीं ट्रांजेक्शन 13000 रुपये की शाहनवाज फूड लि. के नाम पर हुई । छठी ट्रांजेक्शन मुकेश सिंह के नाम 35000 रुपये सातवीं ट्रांजेक्शन श्री बालाजी किराना स्टोर के नाम 40,000 रुपये की हुई। आठवीं ट्रांजेक्शन श्री बालाजी किराना स्टोर के नाम 5000 रुपये की हुई। इसके बाद फिर 5000 रुपये की ट्रांजेक्शन शाहनवाज फूड लि. के नाम पर हुई,

मनप्रीत ने बताया कि इसके बाद उसकी पत्नी के एकाउंट से यशपाल के नाम पर 60,000 रुपये की ट्रांजेक्शन हुई। दिनांक 31.08.2024 को उसके दोस्त के एकाउंट से उमराव सिंह को 50,000 रुपये की ट्रांजेक्शन हुई। फिर सूरज सिंह के एकाउंट में 50,000 रुपये की एंट्री हुई और एकाउंट से मनीष भार्गव गुडगांव को 50,000 रुपये तथा अक्षयसाजी के एकाउंट में 50,000 रुपये भेजे गये इसके बाद 02.09.2024 को एकाउंट से ओमप्रकाश सिंह को 3,00,000 भेजे गये।

मनप्रीत ने बताया कि इसके बाद उन्होंने और डिमांड करते हुए 3,00,000 रुपये महादेव कांट्रेक्शन ब्रांच,जोधपुर को भेजने के लिए कहा और उसके दिये पैसे वापस करने के लिए कहा और उसका एकाउंट नंबर लिया तथा कुछ देर बार पैसे ना भेजने पर मैसेज फेल का इश्यूू दिखा दिया। उसके पूछे जाने पर उससे कहा कि आपका एमाउंट बहुत ज्यादा है तथा आपका वीआईपी एकाउंट खोलना पड़ेगा, इसके लिए आपको 2 लाख रुपये और देने होंगे। उन्होंने उसे मजबूर कर 2 लाख रुपये अरविन्द कुमार को भेजने के लिए कहा। उसके कुछ देर बाद पैसे उसके एकाउंट में डालने को कहकर उसका एकाउंट नंबर लिया तथा इंतजार करने को कहा।

मनप्रीत ने बताया कि काफी देर के बाद जब पैसे नहीं आये तब उसके द्वारा पूछे जाने पर नया बहाना बना दिया कि आपका एकाउंट फ्रीज हो गया है। इसलिए आपको 3,30,000 रुपये और डालने होंगे तभी आपका एकाउंट खुलेगा और पैसे वापस मिलेंगे। उसके काफी कहने पर भी उक्त लोगों ने उसके पैसे वापिस नहीं किये।

मनप्रीत सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुरेन्द्र सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here