खेलने गये युवक को क्रिकेट बैट से हमला कर किया घायल, आईसीयू में भर्ती

0
648
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक युवक ने ढकिया गुलाबो स्थित खेल के मैदान में खेलने गये दूसरे युवक पर क्रिकेट बैट से हमला कर घायल कर दिया। युवक का इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

वाल्मीकि सभा के पीछे, महेशपुरा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र बाबूराम ने बताया कि दिनांक 22.07.2024 की शाम के लगभग 6 बजे उसका पुत्र तनुल ढकिया गुलाबो स्थित खेल के मैदान में खेलने के लिए गया था, वहां पर महेशपुरा, काशीपुर निवासी मौ. शहजाद पुत्र इदरीश ने उसके पुत्र को जान से मारने की नीयत से उसके पुत्र के सिर पर अचानक से बैट से हमला कर दिया। इस हमले से उसका पुत्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसके पुत्र के गिर जाने के बाद भी मौ. शहजाद ने नके पुत्र के पूरे शरीर पर बैट से लगातार कई वार किये। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद मौ. शहजाद वहां से गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

प्रमोद ने बताया कि वहां खेल रहे लड़कों ने उसकेे पुत्र को खून में लथपथ हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके सिर पर खुली चोट आने के कारण उसकी हालत नाजुक है और उसकी आंख पर भी चोट आयी है, उसका दायां पैर भी टूट गया है। उसका पुत्र पिछले 3 दिनों से आईसीयू में भर्ती है। उसके पुत्र को उक्त मौ. शहजाद से जान-माल दोनो का खतरा है। उसने मौ. शहजाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रमोद की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मौ. शहजाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहित की धारा 115(2), 117(2), 351(2) तथा 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कंचन कुमार के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here