पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में युवा कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला

0
338

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटवारी पेपर लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

महाराणा प्रताप चैक पर एकत्र हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने कहा कि धामी नीत भाजपा सरकार पूरी तरीके से भ्रष्ट सरकार बन चुकी है। जो सरकार एक छोटी सी परीक्षा ईमानदारी से नहीं करा सकती तो आप सोचिए कि वह सरकार बड़े-बड़े न जाने कितने घोटाले कर चुकी होगी। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से हर भर्ती में घोटाले हो रहे हैं। युवाओं के भविष्य से लगातार यह सरकार खिलवाड़ कर रही है। अब ताजातरीन पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है जिसमें न जाने कितने बीजेपी के लोग शामिल होंगे। जैसे कि पूर्व में यूके ट्रिपल एससी परीक्षा में 43 लोग जेल में बंद हैं। कहीं ना कहीं सरकार पूरी तरह से इन भर्तियों को युवाओं के लिए नहीं केवल अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए करा रही है। युवा कांग्रेस ने पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

पुतला फूंकने वालों में संदीप सहगल, प्रभात साहनी, अब्दुल कादिर, चेतन अरोरा, वसीम अकरम, अनीस अंसारी, जफर मुन्ना, राजू छीना, रियासत, राज सक्सेना, अमित मार्कण्डे, सारिम सैफी आदि शामिल रहे।