जसपुर में यूथ कांग्रेस ने पकौड़े तलकर मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

0
63

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जहां भाजपाईयों ने विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये वहीं कांग्रेसियों ने ठेले पर खड़े होकर पकोड़े तले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन यूथ कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर देश मे अपना विरोध प्रकट किया।

आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जसपुर में भी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकोड़े तलकर अपना विरोध दर्ज कराया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एजाज अंसारी, डॉक्टर शुभ चंद्र सिंह, आफताब आलम अंसारी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरियां उपलब्ध कराएंगे। वहीँ नोटबंदी और लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं। बीते 7 बरसों के दौरान प्रधानमंत्री के अनुसार 14 करोड़ नौकरियां जनता को मिलनी चाहिए थी, मगर पिछले 7 साल में जनता 14 करोड़ नौकरियां खो चुकी है। यही वजह होगी कि प्रत्येक वर्ष आज का दिन यूथ कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जायेगा ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरात्मा लोगों की पीड़ा को समझ सके।

इस अवसर पर मौ. आरिफ, शाकिब चौधरी, एजाज अंसारी, रोहन, बब्बू अंसारी, जाहिद, मोइनुद्दीन मजनू, गजेंद्र सिंह, शावेज, कपिल, आयुष, रिजवान आदि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here