विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): बाजपुर से चरस बेचने काशीपुर आये युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डाॅ. मंजूनाथ टीसी द्वारा नशे के खिलाफ जा रहे चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में दिनांक 08.02.2023 को थाना आईटीआई पुलिस व एसओजी काशीपुर द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए ग्राम मुड़िया पिस्तौर, थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी एजाज हसन पुत्र अहमद हसन को 92.15 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए एजाज अहमद के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त द्वारा बताए गए स्रोतों के संबंध में जानकारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।