युवक के घर में नशे की हालत में बरामद हुई तीन दिन से लापता नाबालिग किशोरी

0
545

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : तीन दिन पूर्व लापता हुई एक नाबालिग किशोरी नशे की हालत में मौहल्ले के ही एक युवक के घर से बरामद हो गई। किशोरी के परिजनों ने उसके साथ बलात्कर होने कि आंशका जताई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर किशोरी का मेडिकल कराकर आरोपी मां-बेटी सहित एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि गड्डा काॅलोनी निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी विगत 1 मार्च को अचानक लापता हो गई। 3 दिनों तक किशोरी के परिजन उसकी तलाश करते रहे। फिर किशोरी के ममेरे भाई के एक दोस्त ने उसे बताया कि उसकी फुफेरी बहन एक युवक के साथ देखी गई है। उसने आशंका जताई कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। जिसके बाद नाबालिग किशोरी के परिजन युवक के घर पहुंचे तो उक्त किशोरी नशे की हालत में वहां मिल गई।

किशोरी के परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई तथा किशोरी के साथ गैंगरेप की आशंका जताई। जिस पर पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर गड्डा कॉलोनी निवासी काका पुत्र बलविन्दर, रजवंत कौर पत्नी सतनाम सिंह व उसकी पुत्र कमलजीत कौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here