युवक ने लाठी से की महिला की बेरहमी से पिटाई, हालत गंभीर

3
664

अक्षय अग्रवाल
गजरौला (महानाद) : अमरोहा जिले के गजरौला में एक युवक ने महिला की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर गई लेकिन युवक उस पर लाठियां बरसाता रहा। महिला का बेटा फिर जब लाठी लेकर उसे बचाने आया तो युवक वहां से फरार हो गया। वहीं आसपास के लोग खड़े होकर केवल तमाशा देखते रहे, कोई भी उस महिला को बचाने आगे नहीं आया। महिला को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि मौहल्ला शांतिनगर में अजय पुत्र हरीदत्त का दुर्गेश पुत्र चंद्रपाल से शुक्रवार की शाम को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी वहां अजय की मां संतोष देवी पहुंच गईं और उसने अपने बेटे को डांटकर वहां से भगा दिया। इसके बाद वह दुर्गेश की शिकायत करने के लिए उसके घर पहुंची। जहां दुर्गेश ने महिला को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। इसके बाद भी आरोपी दुर्गेश महिला को लाठी से पीटता रहा। शोर-शराबा होने पर वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की। जिसके बाद महिला का युवक घर से डंडा लेकर आया जिसे देखकर आरापेी दुर्गेश वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो पक्षों में विवाद हो गया था। घटना का वीडियो भी सामने आया है। तहरीर के आधार पर आरोपी दुर्गेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here