रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : युवाओं को जल्द से जल्द कारोना की वैक्सीन उपलब्ध करवाये जाने, टीकाकरण की प्रक्रिया तेज करने, 45 प्लस से अधिक आयु के लोगों की शेष बची डोजों को युवाओं को लगाये जाने, युवाओं हेतु बाजपुर में तीन वैक्सीनेशन केन्द्र खोले जाने की माँग को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अहिप के विभागाध्यक्ष भगवंत सिंह म्यान की अगुवाई में चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. पंकज माथुर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अहिप के विभागाध्यक्ष भगवंत सिंह म्यान ने कहा कि तमाम घोषणाओं के बाद भी 14 से 44 वर्ष के युवाओं को कोविड वैक्सीन नहीं लग रही हैं। जिससे युवाओं के मन में डर का माहौल उत्पन्न हैं। धीरे-धीरे अनलाॅक की प्रक्रिया प्रारम्भ होने से युवा वर्ग अपने कामों के लिए अपने कार्यस्थलों को जाएगा। जिससे उसे कोविड संक्रमण का खतरा बना रहेगा।
इस मौके पर अहिप जिला उपाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, नगराध्यक्ष विनीत मठपाल, प्रियांशु सक्सैना, तुषार, शिवम यादव, देवेन्द्र सैनी, डाॅ. विरेन्द्र सिंह, विकास सिसौदिया आदि अहिप कार्यकर्ता मौजूद थे।