जी टीवी एचडी के रियल्टी शो डान्स के दंगल में दिखेंगे लालकुआं के राहुल

0
190

रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : नगर पंचायत लालकुआं में कार्यरत महेंन्द्र कुमार के सुपुत्र राहुल का जी टीवी एचडी के डान्स रियल्टी शो डान्स का दंगल में चयन हुआ है।

बता दें कि राहुल पिछले 9 वर्षो से डान्स के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। वह जनपद व राज्य स्तर पर कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं एवम् कई शो में निर्णायक की भूमिका भी निभा चुके हैं। राहुल का जी टीवी एचडी ने प्रोमो भी लाॅन्च किया है, जोकि फेसबुक व सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

राहुल के रियल्टी शो में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है, जिसके चलते राहुल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चैहान ने आज अपनी टीम के साथ उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष फिरोज खान, सभासद हेमंत पाण्डे, भाजपा नेता बाॅबी संभल, मनोज मोर्या व सईद सिद्दीकी उपस्थित थे।

इधर पंखुड़ियां सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के संस्थापक/अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने एक संक्षिप्त कार्यक्रम में उनका स्वागत कर उनको बधाई व शुभकामनायें प्रदान की। इस दौरान शान्तनु शाह, सुमित बिष्ट, पवन पाठक व पारस काण्डपाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here